![]() |
फोटो : सांकेतिक |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खैरूद्दीनगंज निवासी धीरज गुप्ता का 13 वर्षीय पुत्र रुद्र गुप्ता बुधवार की शाम लगभग सात बजे साइकिल से बाजार जा रहा था। घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर ही सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उसे रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रुद्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
किशोर ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी बेहतर इलाज के लिए रुद्र को वाराणसी भेजा गया। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।