![]() |
सांकेतिक इमेज |
जौनपुर। 49वीं जूनियर बालक ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप-2025 (जोन-डी) में प्रतिभाग करने वाली जनपद की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन/ट्रायल 6 सितम्बर को होगा। यह चयन प्रक्रिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहदीगंज, मड़ियाहूं के मैदान पर सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
बता दे कि, सचिव, जिला कबड्डी एसोसिएशन जौनपुर रवि चंद यादव ने बताया कि ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनकी उम्र 31 दिसम्बर 2025 को 20 वर्ष से कम हो यानी जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद हुआ हो। इसके साथ ही खिलाड़ियों का वजन 75 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए और वे जौनपुर जिले के निवासी हों। चयनित खिलाड़ियों का 10 दिवसीय कैम्प मेहदीगंज विद्यालय परिसर में लगाया जाएगा। इसके बाद जौनपुर की टीम 20 एवं 21 सितम्बर को भदोही में आयोजित 49वीं जूनियर बालक ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप-2025 में भाग लेगी।