जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय को चोरों ने बीती रात में निशाना बना लिया। विद्यालय के कार्यालय कक्ष के दरवाजे की कुंडी का ताला तोड़कर टैबलेट सहित हजारों का सामान पार कर दिया।
चोरों ने तोड़ा ताला, आलमारी से सामान पार
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय केशवपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधा श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सुबह स्टाफ के साथ विद्यालय पहुंची तो देखा कि प्रधानाध्यापक कक्ष के दरवाजे की कुंडी व ताला तोड़कर रैक में रखे गोदरेज आलमाड़ी की चाभी को निकालकर आलमारी से विद्यालय में शैक्षणिक कार्य करने के लिए प्रदेश सरकार के तरफ से मिले एक टैबलेट, तीन ब्लूटूथ स्पीकर, एक कीबोर्ड, बच्चों के स्पोर्ट्स कीट को बच्चों की स्पोर्ट किट को चोट उठा ले गये थे।
प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को दी सूचना, जांच मे जुटी पुलिस
चोरी की जानकारी होते ही प्रधानाध्यापिका ने डायल 112 पुलिस एवं थाने पर सूचना दिया। सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस बाबत प्रधानाध्यापक ने बताया कि उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी एवं थाने पर प्रार्थना पत्र दे दिया है।