Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: खेत में हादसे और जहरीले जंतु के डंस से दो लोगों की मौत, गाँवों में पसरा मातम

जौनपुर में दो दर्दनाक घटनाएं: खेत में रोटावेटर से किसान की मौत, वहीं मोबाइल चार्ज करते समय जहरीले जंतु के डंस से युवती की जान गई।

Jaunpur News: खेत में हादसे और जहरीले जंतु के डंस से दो लोगों की मौत, गाँवों में पसरा मातम
Jaunpur News

जौनपुर।
जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को दर्दनाक हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। सरपतहां थाना क्षेत्र के बिरैली गांव में खेत की जुताई के दौरान रोटावेटर में फंसकर एक किसान की जान चली गई, वहीं खेतासराय क्षेत्र के कलापुर गांव में मोबाइल चार्ज करते समय एक युवती को जहरीले जंतु ने काट लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दोनों घटनाओं से संबंधित गांवों में मातम का माहौल है।

खेत की जुताई के दौरान रोटावेटर में फंसे किसान की मौत 

सरपतहां थाना क्षेत्र के बिरैली गांव निवासी 45 वर्षीय सभाजीत गुप्ता शनिवार तड़के करीब 4 बजे धान की रोपाई के लिए खेत की जुताई करवा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभाजीत ट्रैक्टर पर लगे रोटावेटर पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह रोटावेटर में फंस गए। गंभीर रूप से घायल होने पर घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक घबरा गया और वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोबाइल चार्ज करते समय युवती को डंसा, मौत 

उधर, खेतासराय क्षेत्र के कलापुर गांव में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब 25 वर्षीय युवती पूजा यादव को मोबाइल चार्जर लगाते समय किसी जहरीले जंतु ने पैर में डंस लिया। शुरू में परिजन हालात को सामान्य समझते रहे, लेकिन थोड़ी देर में पूजा की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में उसे शाहगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन उसे लेकर जौनपुर के एक अन्य अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पूजा की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है। बताया गया कि उसकी शादी इसी फरवरी में तय थी और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। परिजनों ने गहरे दुख के साथ विधि-विधान से पूजा का अंतिम संस्कार कर दिया।

ग्रामीणों में शोक की लहर 

दोनों हादसों के बाद बिरैली और कलापुर गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। एक ओर जहां मेहनतकश किसान की असमय मौत से ग्रामीण स्तब्ध हैं, वहीं दूसरी ओर एक हँसते-खेलते घर की शादी की खुशियाँ पलभर में मातम में बदल गईं।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
Tags :

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now