Type Here to Get Search Results !

ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जौनपुर के लाल लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन यादव, जिले में शोक की लहर

Lieutenant Colonel Naveen Yadav, son of Jaunpur, martyred during duty, wave of mourning in the district - Avp News24

ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जौनपुर के लाल लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन यादव, जिले में शोक की लहर

जौनपुर। देश की रक्षा में डटे जौनपुर जिले के एक और वीर सपूत ने सर्वोच्च बलिदान दिया। खुटहन थाना क्षेत्र के नसीब सराय गांव निवासी और भारतीय सेना में सेवारत लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन यादव एक ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए। जैसे ही यह दुःखद समाचार गांव और जिले में पहुँचा, समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद के घर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। सेना और प्रशासन की ओर से उनके बलिदान को नमन करते हुए औपचारिक श्रद्धांजलि दी गई। नवीन यादव भारतीय सेना के बहादुर अफसरों में गिने जाते थे और देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।


पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
Tags :

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now