Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: राज्यमंत्री ने मृतक श्रमिक के परिजनों को श्रमिक कार्ड के तहत 5.25 लाख रुपये की सहायता

Jaunpur News: The Minister of State provided assistance of Rs 5.25 lakh to the family of the deceased worker under the Shramik Card - Avp News24

जौनपुर। शहर के निकट धरनीधरपुर निवासी रामबिशुन मौर्या की मकान निर्माण श्रमिक का कार्य करते हुए एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। रविवार को प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव मृतक के घर पहुंचे और उनकी पत्नी हीरामनी देवी को निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना के अंतर्गत 5 लाख 25 हजार की धनराशि सीधे खाते में दिए जाने का प्रमाण पत्र सौंपा।

Jaunpur News: राज्यमंत्री ने मृतक श्रमिक के परिजनों को श्रमिक कार्ड के तहत 5.25 लाख रुपये की सहायता

बताते चले कि, रामबिशुन मौर्य का कुछ दिन पूर्व अहियापुर में एक मकान के निर्माण कार्य करते समय छत से गिर जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। मृत्यु की जानकारी के उपरांत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मृतक के परिवार के यहां संवेदना व्यक्त करने गए थे, उसी दौरान उनको पता चला कि मृतक का श्रमिक कार्ड भी है। उन्होंने तत्काल श्रम आयुक्त से फोन पर वार्ता करके मृतक की श्रमिक योजना के तहत मदद करने के लिए कहा था। 

इसे भी पढ़ें: निर्भय पटेल ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता, विधायक तूफानी सरोज ने किया स्वागत 

इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त देवव्रत यादव, प्रतिनिधि अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, राजेश मौर्य, जितेन्द्र सिंह और धर्मेंद्र मित्रा समेत कई लोग मौजूद रहे। 

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now