Jaunpur News: पूर्व मंत्री वंश नारायण पटेल के पुत्र निर्भय पटेल ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण के बाद उन्होंने केराकत विधायक तूफानी सरोज के आवास पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया।
![]() |
निर्भय पटेल को विधायक तूफानी सरोज ने किया स्वागत |
विधायक तूफानी सरोज ने निर्भय पटेल का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके पार्टी में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहाकि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की कतार बहुत मजबूत होगी और हम आपके साथ हर कदम खड़े रहेंगे। निर्भय पटेल जैसे ऊर्जावान नेता के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। हम क्षेत्र की जनता के हक की लड़ाई को और प्रभावशाली ढंग से लड़ सकेंगे। विधायक सरोज ने कहा कि निर्भय पटेल के पार्टी में आने से संगठन को एक मजबूत, अनुभवी और जनप्रिय नेता की प्राप्ति हुई है। उन्होंने विश्वास जताया कि निर्भय पटेल के सहयोग से क्षेत्र की समस्याओं का समाधान और विकास कार्यों को गति मिलेगी। इस मौके पर निर्भय पटेल ने कहाकि मैं क्षेत्र की जनता की सेवा करूंगा और पार्टी के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूंगा।
इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: आरएसएस नेता के बयान से कांग्रेस आक्रोशित, एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद प्रिया सरोज, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, जिला संगठन के पदाधिकारी, युवजन सभा के प्रतिनिधि और अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने निर्भय पटेल के पार्टी में शामिल होने पर हर्ष व्यक्त किया और उनका स्वागत किया।