![]() |
जौनपुर मे सिपाही सस्पेंड, भ्रष्टाचार का केस दर्ज |
Jaunpur News: जौनपुर जिले के सुरेरी थाना में तैनात एक सिपाही की करतूत ने न सिर्फ पुलिस महकमे की छवि पर दाग लगाया है, बल्कि आम लोगों के भरोसे को भी झकझोर दिया है। भदकिन गांव से जुड़े एक मामले में सिपाही इबरान अली पर पीड़ित से बीयर के नाम पर 300 रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। शिकायत की जांच के बाद सिपाही को निलंबित करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भदकिन गांव निवासी एक पीड़ित व्यक्ति अपने पड़ोसी से हुए विवाद में दर्ज एनसीआर की विवेचना कराने के लिए थाने पहुंचा था। वह थाने में ही बैठा था कि तभी सिपाही इबरान अली ने उसे बाहर बुलाया और बात करने लगा। आरोप है कि सिपाही ने विवेचना में मदद करने से पहले बीयर पिलाने की बात कही। पीड़ित ने 100 रुपये देने की कोशिश की, लेकिन सिपाही ने 100 रुपए न लेकर प्रति बीयर 160 रुपये की दर से दो बीयर के लिए 300 रुपये की मांग की। पीड़ित ने विवश होकर सिपाही को 300 रुपए दे दिए, लेकिन बाद में उसने पूरी घटना की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कराई गई, जिसमें सिपाही इबरान अली दोषी पाया गया। आरोपी सिपाही को सस्पेंड किया गया है। इसके बाद सुरेरी थाने में ही उसके खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब थानों में इस तरह की वसूली खुलेआम होने लगे, तो आम आदमी न्याय की उम्मीद लेकर कहां जाएगा।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now