जौनपुर: जिले के महराजगंज ब्लॉक अंतर्गत प्रतापगढ़ वार्डर स्थित बहुचर्चित तिलकधारी रजवाड़ा मार्केट राजाबाजार की नालियां वर्षो से चोक पड़ी थीं। इससे भारतीय स्टेट बैंक, मस्जिद, दरगाह से लेकर यूनियन बैंक राजाबाजार साधन सहकारी समिति तक सड़क पर गंदा व बदबूदार पानी बहता रहा। इस वजह से स्कूली बच्चों, राहगीरों और बैंक उपभोक्ताओं को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही थी। दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा था।
बाजारवासियों की शिकायतों और विरोध के बाद एडीओ पंचायत उमेंद्र यादव ने नालियों की सफाई के लिए विशेष सफाई कर्मियो की एक नई टीम गठित की। इस टीम में सफाईकर्मी संजय कुमार, लल्लन कुमार, राजकुमार, जगदीश कुमार, ओमप्रकाश मौर्य समेत अन्य कई सफाई कर्मचारी शामिल रहे। शनिवार को पूरी टीम ने राजाबाजार में दिनभर अभियान चलाकर जाम नालियों की सफाई की। एडीओ पंचायत उमेंद्र यादव ने नाली के ऊपर अतिक्रमित करने वाले लोगो को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी ने नाली पर अतिक्रमण किया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now