Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: शिक्षक संघ ने मछलीशहर विधायक को सौंपा ज्ञापन, बेटियों के भविष्य पर जताई गहरी चिंता

जौनपुर में परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के विरोध में शिक्षकों ने विधायक रागिनी सोनकर को सौंपा ज्ञापन, विरोध लगातार तेज।

Jaunpur News: विद्यालयों का मर्जर शिक्षा के लिए अभिशाप - अमित सिंह

जौनपुर: यूपी में परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग और मर्जर के खिलाफ शिक्षकों का विरोध लगातार तेज हो रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष अमित सिंह तथा जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मछलीशहर की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर को ज्ञापन सौंपा।

Jaunpur News: शिक्षक संघ ने मछलीशहर विधायक को सौंपा ज्ञापन, बेटियों के भविष्य पर जताई गहरी चिंता
शिक्षक संघ ने मछलीशहर विधायक को सौंपा ज्ञापन

शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन

जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने पेयरिंग प्रक्रिया को शिक्षा के अधिकार कानून का खुला उल्लंघन बताया। उन्होंने विधायक को अवगत कराया कि विद्यालयों को बंद कर बच्चों को दूरस्थ स्कूलों में भेजना ग्रामीण गरीब परिवारों, विशेषकर बेटियों के लिए बड़ा संकट बन गया है। बेटियों की शिक्षा बाधित हो रही है और उनका मौलिक अधिकार उनसे छीना जा रहा है। उन्होंने कहा, आप एक महिला नेत्री हैं, इसलिए हम आपसे अपेक्षा करते हैं कि सदन में इस आवाज को बुलंद करें और इस काले आदेश के खिलाफ बच्चों की लड़ाई लड़ें।

विधायक ने जताई संवेदनशीलता

ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को लेकर बेहद चिंतित है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पेयरिंग नीति का विरोध किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे बच्चों और अभिभावकों के साथ हैं और हर मंच पर इस विषय को मजबूती से उठाएंगी।

आंदोलन की दूसरी कड़ी

जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह ज्ञापन अभियान शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आंदोलन का हिस्सा है, जिसके तहत 27 जून को सभी जिलों में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया था। अब 3 जुलाई से 15 जुलाई तक चल रहे दूसरे चरण में सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर समर्थन लिया जा रहा है।

सैकड़ों शिक्षक रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव, जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, संगठन मंत्री विशाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष माहेश्वरी मिश्रा, अमित अष्ठाना, नवीन सिंह, ओमप्रकाश दुबे, भैयालाल यादव, राजकुमार यादव, लालजी बिंद, सुरेश यादव, राकेश यादव, संजय यादव समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।


पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
Tags :

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now