Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: शौच के लिए गयी 15 वर्षीय किशोरी से युवक ने किया दुराचार, वीडियो बनाकर दी धमकी

Jaunpur News: A young man raped a 15-year-old girl who had gone to defecate, made a video and threatened her - Avp News24

Jaunpur News: शौच के लिए गयी 15 वर्षीय किशोरी से युवक ने किया दुराचार, वीडियो बनाकर दी धमकी
Jaunpur News

Jaunpur News: जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी से उसके घर के पीछे गांव के ही एक युवक ने जबरदस्ती दुराचार किया। उसके दोस्त ने मौके पर वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी को प्रताड़ित किया जाता रहा। मंगलवार को तहरीर मिंलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

ऊक्त गांव निवासी किशोरी 15 मई की रात को अपने घर के पीछे शौच के लिए गयी थी।जैसे ही वह घर के पीछे पहुंची उसी समय गांव का सचिन यादव अपने एक दोस्त के साथ उसे दबोच लिया।उसके बाद सचिन ने उसके साथ दुराचार किया।उसका दोस्त दुराचार का वीडियो बनाता रहा। सचिन ने किशोरी को धमकी दिया कि अगर वह जब बुलायेगा तब आना पड़ेगा नही तो वीडियो वायरल कर दूंगा। 

घटना से किशोरी डर के मारे सहम गयी।वह घर मे भी गुमसुम रहने लगी।एक माह से पुत्री को डरी सहमी व गुपचुप रहता देख कर परिजनों को कुछ शंका हुई। उन लोगों ने बहुत समझाबुझाकर जब पूछा तब उसने सारी बात बता दिया।जिसके बाद पीड़ित के पिता की तहरीर पर युवक के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ।

थानाप्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के ऊपर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now