Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: चलती बस में लगी भीषण आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे यात्री

Jaunpur News: A huge fire broke out in a moving bus, a major accident was averted due to the driver's presence of mind, 14 passengers narrowly escaped

Jaunpur News: चलती बस में लगी भीषण आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे 14 यात्री
चलती बस में लगी भीषण आग, बाल बाल बचे यात्री 

हुबलाल यादव / जौनपुर : यूपी के जनपद जौनपुर मे बुधवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब दिल्ली से वाराणसी की ओर जा रही एक टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। यह घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार के निकट जौनपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। बस में उस वक्त 14 यात्री सवार थे। 

चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हदसा 

मिली जानकारी के अनुसार, चलते समय बस के डीजल टैंक से अचानक रिसाव हो गया, जिससे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं। हालांकि, चालक की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। उसने तुरंत बस को सड़क किनारे रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने पानी और बाल्टियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि पूरी बस जलकर राख हो गई।

Jaunpur News: चलती बस में लगी भीषण आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे 14 यात्री

आग की चपेट में आयी गुमटी भी जलकर राख 

इस घटना में पास ही स्थित संजय कुमार अग्रहरि की गुमटी भी चपेट में आ गई। आग से उनकी दुकान में रखे हेलमेट, बाइक सीट कवर और अन्य सामान जल गया। दुकानदार के अनुसार उन्हें करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। 

पुलिस और दमकल की तत्परता से आग पर काबू

थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही फोर्स के साथ पुलिस घटनास्थल पहुंची और लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने की हिदायत दी। आग की तपिश से बस के टायर फटने लगे, जिससे उड़ता मलबा दूर-दूर तक फैल रहा था। अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। सभी यात्री बाद में अन्य वाहनों की मदद से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now