Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: स्कूल चलो अभियान की भव्य शुरुआत, बच्चों का हुआ फूल वर्षा और रोली से स्वागत

Jaunpur News: Grand start of School Chalo Abhiyan, children welcomed with flower shower and roli -Avp News24

जौनपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार को जब बच्चों की विद्यालयों में वापसी हुई तो शिक्षा प्रेम और उल्लास का अनोखा दृश्य देखने को मिला। जिले भर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत हर्षोल्लास के साथ की गई। बच्चों का स्वागत रोली, तिलक और पुष्पवर्षा के साथ किया गया, वहीं मिष्ठान वितरण ने माहौल को और भी मधुर बना दिया।

Jaunpur News: स्कूल चलो अभियान की भव्य शुरुआत, बच्चों का हुआ फूल वर्षा और रोली से स्वागत

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रसाद स्वरूप लड्डुओं का वितरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल की देखरेख में प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर, कम्पोजिट विद्यालय चाँदपुर, भरतपुर, मेंहदीगंज और पीएमश्री विद्यालय नाथूपुर सहित अन्य विद्यालयों में किया गया। शिक्षकों ने पारंपरिक अंदाज में बच्चों को तिलक लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

नामांकन का विशेष अभियान

कम्पोजिट विद्यालय भरतपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्वयं 10 बच्चों का नामांकन कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने बताया कि 'स्कूल चलो अभियान' का यह द्वितीय चरण 1 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत शिक्षा विभाग का लक्ष्य अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है। इसके लिए शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और एसएमसी सदस्यों को घर-घर संपर्क कर नामांकन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ड्रॉपआउट पर विशेष ध्यान

अभियान के दौरान ड्रॉपआउट बच्चों की सूची तैयार कर उनकी उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, बच्चों की रैलियों के माध्यम से विभागीय योजनाओं, शत-प्रतिशत नामांकन और नियमित उपस्थिति के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान की समाप्ति के पश्चात 30 जुलाई तक सभी सूचनाएं प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएंगी।

झुग्गी-बस्तियों पर भी रहेगा फोकस

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत मलिन बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ियों, ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले गरीब परिवारों से संपर्क कर उनके बच्चों का नामांकन कराया जाएगा, ताकि शिक्षा का उजियारा समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच सके।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now