सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर गांव स्थित वनवासी बस्ती में सांप के डंस से एक ही परिवार के दंपति की हुई मौत के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने उनके परिजनों को 8 लाख रुपये की सहायता राशि का प्रमाण पत्र सौंपा। यह मुआवजा राशि पीड़ित परिवार के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।
सांप के डंस से गई जान
गौरतलब है कि 22 जून की भोर में पट्टीनरेंद्रपुर गांव की वनवासी बस्ती निवासी दिनेश और उनकी पत्नी सोना देवी अपने घर में सो रहे थे, तभी जहरीले सांप ने दोनों को डंस लिया। परिजन जहां दिनेश को इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे, वहीं सोना देवी को झाड़-फूंक के लिए एक ओझा के पास ले जाया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश, दोनों की जान नहीं बच सकी। इलाज और झाड़-फूंक के प्रयास विफल साबित हुए।
विधायक ने सौंपा मुआवजा प्रमाण पत्र
विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि यह राशि सीधे परिजनों के बैंक खाते में भेज दी गई है, जिससे भविष्य में परिवार को कुछ राहत मिल सके।
विधायक ने दी जागरूकता की सलाह
मौके पर मौजूद ग्रामीण लोगो से विधायक रमेश सिंह ने कहा कि, ऐसी घटनाओं में झाड़-फूंक में समय न गंवाएं। सर्पदंश की स्थिति में तत्काल अस्पताल ले जाना ही सबसे सुरक्षित उपाय होता है। उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा और ग्रामीण स्वास्थ्य जागरूकता पर भी जोर दिया। इस मौके पर तहसीलदार आशीष सिंह, समाजसेवी संजय सिंह, राणा प्रताप सिंह, गौरव सिंह सहित कई लोग और ग्रामीण मौजूद रहे।