![]() |
संबंधित डॉक्टर की वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट |
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक महिला खून की जांच कराने पहुंची, लेकिन बिना खून लिए ही उसे रिपोर्ट सौंप दी गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला के अनुसार, वह जांच के लिए मुंगराबादशाहपुर पीएचसी गई थी और खून की जांच कराने की बात कही। थोड़ी देर बाद उसे रिपोर्ट भी दे दी गई, लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि जांच से पहले उसका खून ही नहीं लिया गया था। जब महिला ने इस पर सवाल उठाया तो संबंधित कर्मचारी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। इस लापरवाही पर जब लोगों ने विरोध जताया, तो मामले ने तूल पकड़ लिया। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने तत्काल संबंधित डॉक्टर को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। सीएमओ ने कहा, यह एक बेहद गंभीर मामला है। स्वास्थ्य सेवाओं में इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।