अभिषेक यादव (महराजगंज, जौनपुर)
Jaunpur News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का जन्मदिन 1जुलाई को महराजगंज के डा० भीमराव महिला पीजी कालेज केवटली परिसर में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सपाइयो ने केक काट कर जन्मदिन मनाते हुए एक दुसरे को मिठाईयां खिलाई और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप में निम्न सम्मानित नेताओ की गरिमा मयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के आयोजक पीजी महिला कालेज के प्रबन्धक सपा नेता जयसिंह यादव लल्लू ,जिला सपा उपाध्यक्ष व विधान सभा बदलापुर प्रभारी महेन्द्र यादव ,विधान सभा बदलापुर अध्यक्ष रामजतन यादव , जिला सचिव दीनानाथ सिंह ,वरिष्ठ नेता जयनाथ यादव ठेकेदार महाबीर यादव ठेकेदार उमाशंकर यादव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप यादव पूर्व छात्र सभा अध्यक्ष भानुप्रताप यादव बलबीर यादव बच्चा यादव विनय कुमार यादव संदीप यादव आदि जुझारू कार्यकर्ता ने सपा राष्टीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर वृक्षारोपण भी किया
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now