हुबलाल यादव (वरिष्ठ पत्रकार, जौनपुर)
महराजगंज (जौनपुर), 1 जुलाई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के जन्मदिवस के अवसर पर महराजगंज क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन स्व. पूर्व विधायक उमाशंकर यादव द्वारा स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर महिला पी.जी. कॉलेज परिसर में किया गया, जहां पूरे परिसर में गुलाल उड़ाए गए और बधाई के नारों से वातावरण गूंज उठा।
कार्यक्रम का संयोजन जयसिंह उर्फ लल्लू यादव द्वारा किया गया। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन की खुशियां मनाईं और मिठाइयों का वितरण करते हुए श्री अखिलेश यादव की दीर्घायु की कामना की। इस खास मौके पर सिर्फ जश्न ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में विधानसभा बदलापुर प्रभारी महेन्द्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष बदलापुर राम जतन यादव, वरिष्ठ नेता जय नाथ यादव, महावीर यादव, जिला सचिव दीनानाथ सिंह, जयसिंह यादव, जोनल प्रभारी संजय गौतम, प्रदीप यादव, राम जश पटेल, कमलेश मौर्य, पप्पू यादव, उमाशंकर यादव (ठेकेदार), भानू यादव, राजू मौर्य, बलवीर यादव, विनय यादव, संदीप यादव, बच्चा यादव शामिल रहे।