Type Here to Get Search Results !

निर्माणाधीन पुल न बनने से गांव के लोग परेशान, विभाग द्वारा नहीं बनाया गया डाइवर्जन

The people of the village are troubled due to the non-construction of the under-construction bridge, the department has not made a diversion

महराजगंज (जौनपुर): स्थानीय विकास खण्ड के लोहरियांव गांव के शारदा सहायक खण्ड 36 पर बनी नहर की पुलिया पूर्ण रूप से जर्जर हो गई थी। ऐसे में सम्बंधित विभाग द्वारा नए पुल के निर्माण के लिए 49 लाख रुपये का बजट पास हुआ और मई 2024 में काम शुरू हुआ। किंतु आने जाने के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं बना। जिससे कई गांव के लोगों को आने जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही हैजिसे लेकर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने रोष जताया है।

निर्माणाधीन पुल न बनने से गांव के लोग परेशान, विभाग द्वारा नहीं बनाया गया डाइवर्जन

शारदा सहायक खंड 36 पर इब्राहिमपुर बजहां संपर्क मार्ग पर जजर्र पुल बनाने का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग द्वारा शासन को भेजा गया जिसके तहत शासन द्वारा 49 लाख 98 हजार रुपया स्वीकृत हुआ और जनवरी 2024 में काम शुरू किंतु अभी तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया इसलिए दर्जनों गांव के लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। विभाग द्वारा को डाइवर्जन नहीं बनाया गया जिससे ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से पुल का निर्माण न होने से आम जनता परेशान है। साथ पुल का निर्माण न होने से कई गांव लोहरियांव, भटौली, राजेपुर सहित अन्य गांव ने आने जाने का रास्ता बंद है। गांव के नरेंद्र मौर्या, कांग्रेस नेता शार्दूल सम्राट सिंह ने कहा कि यह पुल न बनने से लगभग एक दर्जन गांवों के आने-जाने का यह मुख्य मार्ग था यहां छात्र पढ़ने जाते है और किसान खेती किसानी करने जाते है यही मुख्य मार्ग है। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि यदि आने जाने के लिए जल्द ही कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं बनाया जाएगा तो धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now