Jaunpur News: 15 वर्ष पूर्व हुए डबल मर्डर केश के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एमपी एमएलए कोर्ट ने निर्दोष पाते हुए बा इज्जत बरी कर दिया है।
जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के बेलाव घाट पर ठेकेदारी के विवाद को लेकर 1 अप्रैल 2010 की सुबह बेलाव घाट पर संजय निषाद व नंदलाल निषाद की ठेकेदारी के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तत्कालीन सांसद धनन्जय सिंह, आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था।
मामले में पुलिस ने सभी को क्लीन चिट दे दिया था। बाद में सीबीसीआईडी ने जांच के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। एडीेजे प्रथम एमपी सिंह की अदालत में मामले में विचारण चल रहा था।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now