Jaunpur News: जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील के ग्राम पंचायत ऊदपुरगेल्हवा में ग्रामसभा की जमीनों पर फर्जी चकबंदी आदेश दर्ज कर जमीनों की हेराफेरी का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान शंभू नाथ शुक्ला ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश सिंह को शिकायती पत्र देकर मामले की गहन जांच कराने की मांग की है। किसानों का आरोप है कि चकबंदी विभाग में फर्जी आदेश दर्ज कर ग्रामसभा की जमीनों-गड़हा, जलाशय, भीटा, बंजर आदि-पर अवैध रूप से चक, पट्टा और आबादी दर्ज की गई है। किसान शंभू नाथ का कहना है कि अभिलेखों में ओवरराइटिंग और ब्लेड से छेड़छाड़ कर भूमाफियाओं ने अपने नाम दर्ज करवा लिए हैं।
तहसील के अभिलेख संख्या 56 से 59 में भी गड़बड़ी पाई गई है। पीड़ित किसानों त्रिभुवन नाथ शुक्ला व राज भूषण शुक्ला ने भी आरोप लगाया है कि गाटा संख्या 1895, 1896 व 1897 से निर्मित चक संख्या 317 की 73 डेसिमल जमीन को फर्जी बैनामा के जरिए बेच दिया गया। इस संबंध में न तो आदेश की फाइल मिल रही है और न ही बैनामा की प्रति उपलब्ध हो रही है।
किसानों ने आरटीआई के तहत मिली जानकारी के आधार पर यह खुलासा किया है और मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पीड़ित किसान वर्ष 2007 से न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं।