जौनपुर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिवॉल्वर के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक को खेतासराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खेतासराय प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार, दिनांक 05 नवंबर 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक युवक का रिवॉल्वर के साथ फोटो वायरल हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने जांच शुरू की और फोटो वायरल करने वाले युवक की पहचान ऐहतेशाम पुत्र हिसामुद्दीन निवासी भुडकुडहाँ, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर के रूप में की गई।
जांच के उपरांत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया। साथ ही, उसके विरुद्ध शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा चुकी है।

