Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: डीसीएम ने डिवाडर तोड़कर ट्रक से टकराया, चालक और खलासी की मौत

Jaunpur News: DCM broke the divider and collided with the truck, driver and helper died.
Jaunpur News: डीसीएम ने डिवाडर तोड़कर ट्रक से टकराया, चालक और खलासी की मौत

जफराबाद (जौनपुर)।
क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर महरुपुर गांव के पास मंगलवार की रात लगभग 12 बजे एक डीसीएम डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक को टक्कर मार दिया। घटना में डीसीएम चालक तथा ट्रक के खलासी की मौत हो गयी। इसके बाद वाराणसी जाने वाली लाइन पर जाम लग गया। वाराणसी से सामान लाद कर डीसीएम चालक रामअचल 36 वर्ष पुत्र गोविंद निवासी मकूनपुर थाना लंभुवा जनपद सुल्तानपुर लखनऊ की तरफ जा रहा था। ऊक्त स्थान पर सम्भवतः नींद आ जाने से वह डिवाइडर तोड़ते हुए वाराणसी जाने वाले लेन पर आ गया।जहां पर सामने से एक ट्रक आ रही थी।डीसीएम तेज रफ्तार में जाकर ट्रक से टकरा गयी।डीसीएम चालक रामअचल की मौके पर ही मौत हो गई। उधर सामने से डीसीएम आता देखकर ट्रक का खलासी जहूर अहमद मलिक निवासी जम्मू चलती ट्रक से कूद गया।जिसके चलते उसकी भी मौत हो गई। 

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल मय फोर्स मौके पर पहुंच कर दोनो शव को एहतियातन जिला चिकित्सालय भिजवाया। रास्ते को डायवर्ट करवाकर जाम हटवाया। उसके बाद दोनो वाहनों को हाइवे के किनारे करवाया। तब जाकर आवागमन सुचारू हुआ।
Tags :

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now