जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्वांचल के जौनपुर जिले के निवासी राकेश अहिर को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने से पूर्वांचल क्षेत्र के नेताओं को खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने जमकर एक दूसरे को बधाई दी।
बता दे कि, पूर्वांचल क्षेत्र के जौनपुर जिले के पसेवा गांव के निवासी राकेश अहीर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी पार्टी के प्रति लगन योगदान को देखते हुए उन्हें समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। बता दें कि राकेश रहिर छात्र जीवन से ही समाजवादी पार्टी में अपना योगदान देते रहे। इसके पहले यह लोहिया वाहिनी जौनपुर के जिला सचिव का दायित्व निर्वहन कर चुके हैं। 2019 में कानपुर और बनारस लोकसभा चुनाव के दौरान प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भी लोकसभा प्रभारी रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी यह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। इसके साथ ही हाजिर जवाबी, प्रखर वक्ता के रूप में जाने जाते हैं। सामाजिक और राजनीतिक नब्जो पर अच्छी पकड़ रखते हैं । हमेशा पार्टी के लिए पूरे प्रदेश में कोई न कोई अभियान में यह अपना योगदान देते रहें। राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर जौनपुर ही नहीं बल्कि पूर्वांचल क्षेत्र में के नेताओं में उसे उत्साह बढी है। और जिले के वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात करने बधाई दिया है।

