Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: कांग्रेसियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी का किया घेराव

Jaunpur News: Congressmen surrounded the Chief Medical Officer

सरकारी अस्पतालें महज शो पीस बन कर रह गयी है- डा. प्रमोद कुमार सिंह

जौनपुर । जिले की सभी सरकारी अस्पताल लूटपाट और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गयी है, गरीबो को समुचित इलाज मिलना मुश्किल हो गया है, सरकार जानबूझकर निजी अस्पतालों को बढ़ावा दे रही है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सोमवार को सीएमओ आफिस के घेराव के दौरान कही। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि सीएमओ आफिस भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है,टीबी हास्पीटल के उच्चीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया,जौनपुर के सिरकोनी में मनमोहन सिंह जी की सरकार में स्थापित ट्रामा सेंटर महज शो पीस बन कर रह गया है यहां तैनात चिकित्सक हमेशा गायब रहते हैं, ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्राथमिक और सामुदायिक अस्पतालों में मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। 

Jaunpur News: कांग्रेसियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी का किया घेराव

डा. प्रमोद सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों के डाक्टर निजी अस्पताल चला रहे हैं, मरीजों को दवाइयां भी बाहर से लेनी पड़ती है, इस बात की जानकारी होने के बावजूद भी चिकित्सा विभाग आंखें मूंदे हुआ है। झोलाछाप चिकित्सकों के कारण बहुत से मरीजों की मौत हो जा रही है, जौनपुर जिले में बिना मानक के चल रहे प्राइवेट अस्पताल लूटपाट का अड्डा बन गये है। कांग्रेस नेता प्रमोद सिंह ने सरकार से मांग किया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सक की तैनाती करते हुए मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की जाए और प्राइवेट अस्पतालों में प्रैक्टिस करने वाले सरकारी चिकित्सको के खिलाफ कार्यवाही किया जाना चाहिए। 

धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सरकारी वा स्नो का बिना टेंडर जारी हुए तकरीबन दो सौ वाहनों का संचालन मनचाहे तरीके से किया जा रहा है, जौनपुर के सरकारी अस्पतालो मे खाद्य आपूर्ति, भोजन और सफाई का ठेका पिछले दो तीन वर्षो से एक ही फर्म को मनमाने तरीके से दिया जा रहा है। बहुत से स्वास्थ्य कर्मी वर्षों से एक ही जगह पर जमे हुए हैं। धरना प्रदर्शन को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा सिंह ने भी संबोधित किया। 

इस मौके पर विनय तिवारी,शिव मिश्रा, लाल प्रकाश पाल, अरुण शुक्ला, शेर बहादुर सिंह, देवेन्द्र मिश्रा,राजीव निषाद ,कृष्णचंद निषाद,उस्मान अली,आजम जैदी, फैयाज हाशमी, शहनवाज मंजूर, प्रवेश निषाद, जयमंगल यादव,विजय बहादुर यादव, जब्बर अली सलमानी, अनिल सोनकर,आरिफ सलमानी, इरशाद खान, वरुणा शंकर चतुर्वेदी, पुष्कर निषाद, प्रेमचंद मौर्या,पुष्पा देवी, संतोषी देवी, राजकुमार मौर्या,ललित चौरसिया,,चांद हाशमी, इश्तेखारुल प्रधान, राम सिंह बांकुरे, तौफीक अहमद,असरफ अली,अभिनव सिंह, इकबाल हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन का संचालन जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राकेश मिश्रा ने किया।


Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now