Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: गौराबादशाहपुर बाईपास पर देसी शराब से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, डेढ़ लाख की शराब बहकर नष्ट, चालक घायल

Jaunpur News: A truck loaded with country liquor overturned uncontrollably on the Gaurabadshahpur bypass, liquor worth 1.5 lakh rupees wasted.

JAUNPUR NEWS: जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर बाईपास पर रविवार की रात लगभग 11:30 बजे हुए एक हादसे में देसी शराब से लदी ट्रक चोरसंड लिलहा गांव के पास तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में लगभग डेढ़ लाख रूपए मूल्य की शराब बह कर नष्ट हो गई।

Jaunpur News: गौराबादशाहपुर बाईपास पर देसी शराब से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, डेढ़ लाख की शराब बहकर नष्ट, चालक घायल

मिली जानकारी के अनुसार, देवरिया से लगभग 10 लाख मूल्य की देशी शराब की पेटी लेकर ट्रक चालक सुजीत कुमार भदोही के लिए निकला था। रात लगभग 11.30 बजे गौराबादशाहपुर बाईपास पर लिलहा पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर पलट गया। जिसमे लगभग डेढ़ लाख के शराब की बहकर नष्ट हो गई। रात में ही एसओ फोर्स के साथ पहुच गए। रात से सुबह 10 बजे तक एक लेन पर यातायात बाधित रहा। थानाध्यक्ष ने रुट डायवर्जन कर दूसरी लेन से वाहनों को भेजना शुरू किया। ट्रक मालिक लखनऊ निवासी भरत कुमार शुक्ला भी सुबह घटना स्थल पर पहुच गए। घटना में ट्रक चालक सुजीत कुमार निवासी चाकेडीह, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़ के सिर में और हाथ मे चोटे आई। जिसे उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया गया।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now