Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: इंस्टाग्राम पर हुआ इश्क! शादीशुदा महिला छोटे बेटे को लेकर प्रेमी संग फरार, जांच मे जुटी पुलिस

Jaunpur News: Love blossomed on Instagram! Married woman absconds with lover, taking her young son with her; police investigate

जौनपुर। जिले के जफराबाद क्षेत्र के वसीरपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक शादीशुदा महिला इंस्टाग्राम पर हुए प्रेम संबंध के चलते अपने प्रेमी संग घर से फरार हो गई। महिला अपने दो बच्चों में से छोटे बेटे को भी साथ ले गई है।

Jaunpur News: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, शादीशुदा महिला दो बच्चों में से एक को लेकर प्रेमी संग फरार
सांकेतिक इमेज 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वसीरपुर गांव निवासी हिपी लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री सीता देवी की शादी बदलापुर क्षेत्र में हुई थी। उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा लगभग नौ वर्ष का और छोटा पांच वर्ष का है। हाल ही में सीता देवी मायके आयी हुई थी।

तहरीर के अनुसार, कुछ दिन पूर्व पड़ोस के एक व्यक्ति के लड़की का देवर शिवम कुमार निवासी इनामीपुर थाना बदलापुर आया था। इसी दौरान सीता देवी और शिवम कुमार के बीच इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रेम संबंध विकसित हो गए। कुछ ही दिनों बाद, 25 सितंबर को सीता देवी अपने प्रेमी शिवम कुमार के साथ छोटे बेटे को लेकर घर से लापता हो गई। परिवार का कहना है कि सीता का पति अब भी उसके लौटने की उम्मीद में इंतजार कर रहा है। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि महिला बालिग है। तहरीर प्राप्त हो चुकी है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now