Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

Jaunpur News: The main accused in the firing incident was arrested in an encounter, shot in the leg.

जौनपुर। थाना मीरगंज क्षेत्र के ग्राम मोलानापुर में 9 अक्टूबर 2025 को हुई फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी करण चौहान को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।

Jaunpur News: फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

पुलिस के अनुसार, उक्त घटना में राज सिंह चौहान पर फायरिंग की गई थी, जिसमें करण चौहान के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात मीरगंज पुलिस टीम बंधवा तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करण चौहान जनपद जौनपुर और प्रयागराज में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमों में वांछित था। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now