वाराणसी न्यूज़। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनज़र देशभर के सभी हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के निर्देश पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की जा रही है और अब उन्हें पांच स्तरीय सुरक्षा प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही विमान में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। एयरपोर्ट परिसर में विजिटर एंट्री पास जारी करने पर भी अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) लगातार हवाई अड्डे के भीतर और आसपास के क्षेत्रों में गश्त कर रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। केवल एयरपोर्ट ही नहीं, बल्कि धार्मिक दृष्टि से अति संवेदनशील स्थल काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा भी बड़े स्तर पर बढ़ा दी गई है। पूरे मंदिर परिसर को हाई सिक्योरिटी ज़ोन घोषित किया गया है। साथ ही, ड्रोन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय किए गए हैं।
पुलिस बल को मंदिर क्षेत्र की ऊँचाई वाली इमारतों की छतों पर भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है और नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से दूर रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। केंद्र और राज्य स्तर पर प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।