सुजानगंज/ जौनपुर : स्थानीय क्षेत्र के केवटली गांव में शुक्रवार दोपहर आगजनी से गरीब परिवार का गृहस्थी का सब सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव केवटली, निवासी सूर्यबली रजक स्वर्गीय श्रीनाथ रजक, राधेश्याम, लाल बहादुर, राजबली, बजरंगी लाल, महाबली (पहलवान) रजक के रिहायशी छप्पर में अज्ञात कारणों से लगी आग से छप्पर में रखे पचास हजार रुपए नगद और आभूषण सहित गृहस्थी का सारा समान जल कर राख हो गया आग की इतनी तेज लपटें थी कि देखते ही देखते सब जलकर राख हो गया, सभी अग्नि पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है, अग्नि पीड़ित परिवार ने बताया कि घर बनवाने के लिए कर्ज लेकर पचास हजार रुपए छप्पर में रखा गया था वह भी जल गया, ग्राम प्रधान के द्वारा राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now