अपने मन पसंद की खबरें खोजें

JAUNPUR NEWS: दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीनकर हुए फरार

फ़ोटो : सांकेतिक

महराजगंज (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कड़ेरेपुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीनी और फरार हो गए। पीड़िता कल्यानपुर गांव निवासी शशि मिश्रा ने बताया कि वह अपने पुत्र प्रिंस मिश्रा के साथ सुबह बाइक से रिश्तेदारी बसालतपुर गई थी। वहां से लौटते समय शाम पांच बजे कड़ेरेपुर के पास बदलापुर की तरफ से पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने गले से चेन खींच ली और महराजगंज की तरफ भाग निकले। ऐसे में पुत्र प्रिंस बाइक लेकर गिर पड़ा। महिला ने एबीएस पुलिस चौकी पर मामले की जानकारी दी। पुलिस जांच कर रही है।


हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +