अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : पांचों विधान सभाओं में धन्यवाद यात्रा जल्द: कृपाशंकर सिंह


जौनपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री और जौनपुर लोक सभा के प्रत्याशी रहे कृपा शंकर सिंह ने आज यहां एक होटल में कहा है कि चुनाव में हार जीत तो होती ही रहती है लेकिन हम अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहेगे। चुनाव में हार की जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं। कुछ कमी रह गयी जो ऐसा हुआ। वे गुरूवार को एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होने कहा कि चुनाव मेें केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं और समाज हित के लिए किये गये कार्यो को आम लोगों तक सही तरीके से पहुंचा नहीं पाया। 

उन्होने मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जल्द ही वे पांचों विधान सभाओं में धन्यवाद यात्रा शुरू करेंगे और सभी से मुलाकात करेगें। उन्होने कहा कि वे जौनपुर में अधिक समय देगें और लोगों से सम्पर्क बराबर करते रहेगे। उन्होने कहा कि वे अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके आए है और कहा कि जौनपुर में उद्योग धन्धे स्थापित करने सहित कई अन्य कार्यो को गति देने की दिशा में काम करना चाहते है। मुख्यमंत्री ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। हार के सवाल पर उन्होने कहा कि चुनाव में जातिवाद का जहर डाला गया जिसका मतदान पर असर पड़ा। पार्टी इस पर अब गभिरतापूर्वक चर्चा करेगी। उत्तर प्रदेश में जातिवाद का जहर चुनाव में खुले आम उगला गया जिससे विकास और अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजना दब गयी। उन्होने कहा कि मोदी सरकार तीसरी बार बनी। सबका साथ सबका विकास और कल्याण कारी योजनायें पहले की तरह जारी रहेगी। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी, भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, भाजपा के प्रदेष मीडिया पैनलिस्ट ओम प्रकार सिह,सर्वेश सिंह,रत्नाकर सिंह, धनंजय सिंह आदि मौजूद रहे।


हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +