जौनपुर न्यूज़। अयोध्या में आयोजित 22वीं प्री यू0पी0 शूटिंग चैंपियनशिप में जौनपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए दस मीटर एयर पिस्टल इवेंट में यू पी स्टेट चैंपियनशिप के लिए मन प्रताप सिंह ने क्वालीफ़ाई करते हुए जौनपुर का नाम रोशन कर दिया। इस संबंध में मन प्रताप सिंह ने बताया कि अयोध्या में आयोजित दस मीटर एयर पिस्टल इवेंट में यू पी स्टेट चैंपियनशिप में जौनपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए मैंने क्वालीफाई किया, इन्होने बताया कि मैं तेजीबाजार क्षेत्र के सलामतपुर निवासी नेशनल शूटर अजीत प्रताप सिंह का भांजा हूं मैं बचपन से ही अपने मामा जी के साथ सलामतपुर में ही रहता हूं, मामा अजीत प्रताप सिंह ने मुझे इस क्षेत्र में बहुत कुछ सिखाया है इन्ही के आशीर्वाद से मैं प्रतियोगिता क्वालीफाई किया हूं, इसी वर्ष मैने 12वीं की परीक्षा भी पास किया है।