Jaunpur News: जौनपुर जिले के महराजगंज में खंड शिक्षा अधिकारी गुरुवार को पुलिस बल के साथ क्षेत्र में चल रहे चार अमान्य विद्यालयों को पुलिस बल के साथ जाकर बंद कराया तथा उन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को परिषदीय विद्यालय में नामांकित भी कराया। एक विद्यालय बार बार लिखित चेतावनी के बाद संचालक बंद नहीं कर रहे थे इसलिए उक्त विद्यालय का कार्यालय सील कर दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद पटेल ने गुरुवार को पुलिस बल के साथ चार अमान्य विद्यालय को बंद कराया जिसमे आजाद कांवेंट स्कूल बाहरीकपुर जो कक्षा एक से आठ तक संचालित होता था। दूसरा ज्ञान दीप चिल्ड्रेन गार्डन पब्लिक स्कूल लोहिंदा चौराहा कक्षा छः से आठ तक, जेएल गुप्ता एकेडमी महराजगंज कक्षा छः से आठ तक तथा सरस्वती ज्ञान मंदिर को पुलिस बल के साथ बंद कराया गया तथा विद्यालयों का कार्यालय भी सील किया गया।
इस विषय पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में अमान्य विद्यालयों को बंद कराकर चेतावनी दी गई है कि यदि पुनः विद्यालय का संचालन किया गया तो संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी