सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के सिरकोनी विकासखंड में खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने सुबह कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो विद्यालयों में मान्यता से अधिक कक्षाएं संचालित किए जाने की पुष्टि होने पर कड़ी कार्रवाई की गई।
सबसे पहले खंड शिक्षा अधिकारी ने गौतम बुद्ध शिक्षण संस्था, कोडारी, सिरकोनी का निरीक्षण किया। विद्यालय को कक्षा 1 से 5 तक की ही मान्यता प्राप्त है, लेकिन मौके पर कक्षा 6 से 8 तक के छात्र पढ़ते पाए गए। जांच में सामने आया कि इन छात्रों को अन्य विद्यालय से अटैच दिखाकर यहां पढ़ाया जा रहा था। इस गंभीर अनियमितता पर खंड शिक्षा अधिकारी ने तत्काल विद्यालय को बंद कराने का निर्देश दिया तथा सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधि दोहराई गई तो कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, बच्चों को पास के बेसिक शिक्षा मान्यता प्राप्त विद्यालय में नामांकन करवा कर पढ़ने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। यहां सभी व्यवस्थाएं विभागीय मानकों के अनुरूप पाई गईं। हालांकि, विभागीय कार्यों के तहत बच्चों से संबंधित कुछ प्रक्रियाएं लंबित थीं, जिन्हें दो दिनों के भीतर पूर्ण करने के निर्देश विद्यालय के प्रधानाचार्य को दिए गए।
अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने श्री कृष्णा बाल विद्या मंदिर, बदरपुर, सिरकोनी का निरीक्षण किया। यह विद्यालय भी केवल कक्षा 1 से 5 तक मान्यता प्राप्त है, लेकिन यहां भी कक्षा 6 से 8 तक के छात्र पढ़ते मिले। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विद्यालय को बंद कराने के निर्देश दिए गए तथा छात्रों का नामांकन पास के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कराने को कहा। इस कार्रवाई के बाद सिरकोनी विकासखंड के तमाम विद्यालयों में हड़कंप मच गया।