Type Here to Get Search Results !

आर ए अकादमी का वर्षिक महोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न

आर ए अकादमी का वर्षिक महोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न

  • हुबलाल यादव (जौनपुर)
जौनपुर: महराजगंज के अहिरौली आर ए अकादमी का वर्षिक महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। स्कूल के छात्र छात्राएं अभिभावक, शिक्षक तथा प्रबंधन ने मिलकर कार्यक्रम को बहुत ही सफल बनाया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के नेता  पूर्व विधान परिषद उम्मीदवार  विजय यादव ने शिक्षा के प्रति सुझावदेते हुए अभिभावको को भी संदेश दिया कि माता पिता बच्चे की प्रथम पाठशाला है जिन्हे बच्चो को शिक्षित बनाने मे कोई कसर नही छोड़नी चाहिए।  समाजसेवी श्री सुरेश यादव और भट्ठा मालिक व पूर्व ग्राम प्रधान श्री समरजीत यादव  ने भी अपना विचार प्रगट किये। 


कार्यक्रम के दौरान, कक्षा ८ की छात्रा अंकिता यादव को उनके उत्कृष्ट अकाडमिक प्रदर्शन के लिए संस्थापक रामअकबाल यादव व निदेशक नरसिंह यादव  की तरफ से साइकिल को उपहार स्वरूप भेंट किया। प्रिंसिपल डॉ वंदना, टीचर वीपी रेसंग मेकांग ने कार्यक्रम का संबोधित किया। 

इस आयोजन में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने गीत, नृत्य, बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर नाटक मंचन कर दर्शको का मन मोहा। उत्कृष्ट शिक्षण के लिए मिस विधि, मिस नीलम, अनितेश को मेडल प्रदान किया गया। मंच का संचालन देवसरा के शिक्षाविद् रंजीत यादव  ने किया। बच्चों को खेल व अन्य प्रतियोगिताओं के लिए मेडल और सर्टिफिकेट भी दिया गया। साथ ही यह घोषणा की गई कि अगले वर्ष 90% से ज्यादा नंबर पाने वाले बच्चों को लैपटॉप दिया जायेगा। 

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now