Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News: नौकरी ना मिलने से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में परिवार से मांगी माफी

Jaunpur News: नौकरी ना मिलने से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में परिवार से मांगी माफी, naukri-na-milne-se-pare-shan-yuvak-ki-atmahatya

naukri-na-milne-se-pare-shan-yuvak-ki-atmahatya

मुंगराबादशाहपुर: कमालपुर सरायरुस्तम मोहल्ले में सोमवार की दोपहर एक युवक ने अपने कमरे में पंखे में बेड के चादर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों की सहायता से दरवाजा को तोड़कर शव को नीचे उतारते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मिली सुसाइड नोट में युवक ने अपने माता माता व भाई से माफी मांगते हुए लिखा है इसके लिए स्वयं मैं ही दोषी हूं। मेरी नौकरी मेरे पिता बहुत परेशान थे लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिल सकी।

मिली जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के मुहल्ला सरायरूस्तम कमालपुर निवासी अंकित सिंह (30)पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह दोपहर करीब दो बजे खाना पीना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। जब एक मित्र ने कई बार फ़ोन लगाने के पश्चात फोन न उठने पर उसके घर पर खड़ा होकर पहुंचकर उसे आवाज़ लगाते हुए दरवाजा खटखटाया। लेकिन उसके बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई।शाम को 5 बजे खिड़की खोलकर देखा तो वह पंखे के सहारे लटक रहा था। इसके बाद उसने परिजनों व पुलिस को तत्काल जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: पहली पत्नी के रहने के बावजूद युवक ने दूसरी से रचा ली शादी, मुकदमा दर्ज 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा को तोड़कर शव को पंखे से नीचे उतारा। या देखने के बाद परिजनों में चीख -पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। रोज़ की तरह पिता नरेंद्र बहादुर सिंह सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हाकिंग कुकर में काम करने व मां पड़ोसी के यहां मांगलिक कार्यक्रम में तथा बड़ा भाई अर्पित सिंह घर के बाहर गए थे। तीन सप्ताह पूर्व नरेंद्र बहादुर सिंह के पिता निधन हो गया था। एक सप्ताह ही तेरहवीं को बीता ही था कि छोटे बेटे को खो जाने का पहाड़ टूट पड़ा। बेटे के निधन को देख कर मां का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now