अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के द्वारा प्रदेश भर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इसी क्रम में दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा आयोजन के पूर्व भारतीय संस्कृति एवं दर्शन पर आधारित शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में संकलित पुस्तक को पढ़ने के लिए छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया गया था। जिसके आधार पर विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन कराया गया।
इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: नौकरी ना मिलने से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में परिवार से मांगी माफी
परीक्षा का परिणाम गायत्री परिवार के केंद्रीय कार्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से जारी होने के बाद प्रतिभागियों को सम्मान समारोह के माध्यम से प्रमाण पत्र व मेडल दिनांक 03/03/2025 दिया गया। विद्यालय स्तर पर परीक्षा में प्रथम स्थान संतोष द्वितीय स्थान साक्षी तृतीय स्थान रिया ने प्राप्त किया। शेष 20 अन्य प्रतिभागियों को प्रशंशा-पत्र प्रदान किया गया प्रशंशा-पत्र प्रतिभागी क्रमशः संजना, सुजीत, ऋषभ, सोनू ,मीनाक्षी ,माही ,साहिल, बबीता, महिमा, हिमांशु, देव, अंशिका, आकांक्षा, अजीत ,अनुराग ,शिवानी, दिव्या गौतम, देवराज गौतम।
यह परीक्षा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के तहसील संयोजक श्री राजकुमार पटेल के संयोजकत्व में संपन्न हुई विद्यालय स्तर पर सभी शिक्षकों नीतू तिवारी, धरमराज यादव, संदीप कुमार, रीता यादव, ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार दूबे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।