गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बेलखरा गांव के एक युवक ने पहली पत्नी के रहने के बावजूद दूसरी से शादी रचा ली। जानकारी होने पर पहली पत्नी न्याय की गुहार लगाते हुए थाने पर पहुंच गई।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बेलखरा गांव निवासी मुकेश यादव की शादी जफराबाद की ज्योति से पांच वर्ष पहले रश्मो रीति रिवाज से हुई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था। अचानक ससुराल में रहते हुए ही ज्योति को उसके पति की दूसरी शादी होने की बात की जानकारी गांव के लोगों द्वारा हुई। जिस पर ज्योति ने अपने पति मुकेश से पूछा तो मुकेश ने उसे बताया कि उसने दो सप्ताह पूर्व दूसरी शादी रचा ली है। और वह उस महिला को भी घर में पत्नी का दर्जा देते हुए साथ में रखेगा। जिस पर ज्योति अपने मायके के लोगो को सूचना देकर शुक्रवार की शाम को थाने पर पहुच गयी और थानाध्यक्ष को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि महिला के तहरीर पर उसके पति मुकेश यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।