जौनपुर। नगर के जेसीज चौराहे के पास कमला हॉस्पिटल के सामने झाड़ियों में एक सूटकेस में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े एक बंद सूटकेस से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ।
इसे भी पढ़ें : एसपी डॉ. कौस्तुभ ने देर रात बड़े पैमाने पर दो दर्जन थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टरों के किए तबादले, देखिए पूरी लिस्ट
पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही घटना की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।