जौनपुर। जिले के बदलापुर विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा में एक शिक्षक द्वारा छात्र से हाथ-पैर की मालिश करवाते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने कड़ी कार्रवाई की है।
इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: बंद सूटकेस में मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
मामले को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही, पूरे प्रकरण की जांच कमेटी गठित कर दी है। वायरल वीडियो के आधार पर दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: छात्र से मशाज करा रहे शिक्षक का वीडियो वायरल, जांच के आदेश जारी