जौनपुर: मछलीशहर तहसील सभागार में नवनियुक्त तहसीलदार बलवंत कुमार उपाध्याय के कार्यभार ग्रहण करने के बाद परिचय समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नवनियुक्त तहसीलदार ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि वादकारियों की त्वरित न्याय मिले।यह तभी संभव है जब अधिवक्ताओं का न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग मिले। क्योंकि बार और बेंच का मात्र एक उद्देश्य है कि वादकारियों का हित हो। बार बेंच में हमेशा सामंजस्य एवं सहयोग बना रहेगा तो किसी प्रकार का न्यायिक प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें : विद्यालय मे छात्र से हाथ-पैर की मालिश करवाने वाले शिक्षक पर गिरी गाज, BSA ने किया निलंबित
वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा ने बार की परम्परा से अवगत कराया और सहयोग के लिए आश्वस्त किया। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता केदार नाथ यादव ने नव नियुक्त तहसीलदार का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष हुबेदार पटेल एवं संचालन महामंत्री नंदलाल ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव, सुरेंद्र मणि शुक्ला, आर पी सिंह, राम आसरे तिवारी, विनय पांडेय, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, भरत लाल यादव, कुंवर भारत सिंह, प्रेम बिहारी यादव सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: बंद सूटकेस में मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी