जौनपुर: एसपी डॉ. कौस्तुभ ने देर रात बड़े पैमाने पर दो दर्जन थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टरों के किए तबादले, देखिए पूरी लिस्ट
Jaunpur News: जौनपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने देर रात जिले मे कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए उन्होने करीब दो दर्जन थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए।
(ads1)
इस तबादले में थानाप्रभारी बदलापुर गजानंद चौबे को प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ, प्रभारी वीआइपी सेल मनोज कुमार पांडेय को प्रभारी निरीक्षक बदलापुर, साइबर निरीक्षक सर्किल केराकत अरविन्द कुमार पांडेय को प्रभारी निरीक्षक महराजगंज, साइबर सर्किल बदलापुर देवानंद रजक को प्रभारी निरीक्षक रामपुर, साइबर निरीक्षक सर्किल केराकत मुन्नाराम को प्रभारी निरीक्षक खुटहन, प्रभारी एसओजी विनीत राय को प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, प्रभारी निरीक्षक जलालपुर घनानंद त्रिपाठी को प्रभारी आईजीआरएस/सीसीटीएनएस/सीएम डैशबोर्ड, प्रभारी एसओजी उदय प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक सरपतहां।
इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: छात्र से मशाज करा रहे शिक्षक का वीडियो वायरल, जांच के आदेश जारी
प्रभारी एएचटीयू तेजबहादुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक चंदवक, साइबर निरीक्षक सर्किल शाहगंज हरीनाथ प्रसाद भारती को प्रभारी ए.एच.टी थाना, पुलिस लाइंस किरण कुमार सिंह को प्रभारी एसओजी (बीटा टीम), थानाध्यक्ष तेजीबाजार विक्रम लक्ष्मण सिंह को थानाध्यक्ष बक्सा, थानाध्यक्ष खुटहन दिव्यप्रकाश सिंह को थानाध्यक्ष तेजीबाजार, व.उ.नि. थाना खुटहन सत्येन्द्र भाई पटेल को थानाध्यक्ष सुरेरी, थानाध्यक्ष सिगरामऊ यजुवेंद्र कुमार सिंह को थानाध्यक्ष सुजानगंज, थानाध्यक्ष सरपतहां मनोज कुमार सिंह को एस.ओ.जी (डेल्टा टीम), थानाध्यक्ष महराजगंज ओम प्रकाश पांडेय को व.उ.नि. थाना बदलापुर, थानाध्यक्ष सुजानगंज राजीव मल्ल को व.उ.नि. थाना सरपतहाँ, थानाध्यक्ष बक्सा प्रदीप कुमार सिंह को व.उ.नि. थाना शाहगंज, थानाप्रभारी रामपुर (कार्यवाहक) श्रीप्रकाश शुक्ल को व.उ.नि. थाना खुटहन बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: छात्रों ने महिला टीचर की अश्लील फ़ोटो बनाकर किया वायरल, मुकदमा दर्ज
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now