अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर के बदलापुर में दबंगों ने युवक की पीट-पीट कर किया निर्मम हत्या, शव को फेंका सड़क किनारे



बदलापुर (जौनपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भलुआही स्थित सराय त्रिलोकी मोड़ पर एक युवक का शव दिन दहाड़े शव फेंककर बदमाश हुए फरार मचा हडकंप। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिसकी शिनाख्त ऊदपुर घाटमपुर निवासी के रूप में करते हुए पुलिस आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर घाटमपुर निवासी करीब 27 वर्षीय हर्षित उर्फ साहिल सिंह की गुरूवार शाम करीब 4 बजे भलुआही स्थित सराय त्रिलोकी मोड़ पर सड़क के किनारे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुचें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचें जहां डाक्टर द्वारा उसकी मृत्यु की पुष्टि की गई। फिर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही सूचना लगते ही मृतक के परिजन परिजन भी मौके पर पहुच गएं, पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर साहिल को कुछ बदमाशों द्वारा उसके घर के पास से साहिल को उठाकर ले गए और उसे लाठी- डंडे व सरिया से मार पीट कर उसकी हत्या कर शव को भलुआही स्थित सराय त्रिलोकी मोड़ के पास सड़क किनारे फेंक दिया। फिलहाल शव मिलने के घटनास्थल के कुछ आस पास के लोगों द्वारा बताया गया कि एक अज्ञात पिकअप से उक्त युवक की लाश को कुछ लोगों द्वारा यहां फेककर भाग गए।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile