जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रावतपुरा थाना क्षेत्र के मसेरन गाँव निवासी 25 वर्षीय रविकांत का विवाह आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के सोम्माडीह गाँव की मनीषा (21) से हुआ था। दोनों अपने परिवार के साथ कालिका कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। गुरुवार शाम, दोनों के बीच मध्य प्रदेश स्थित ससुराल जाने को लेकर कहासुनी हो गई, गुस्से में आकर रविकांत ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचा बड़े भाई सुबाष ने बीच-बचाव करते हुए रविकांत को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद सुबाष ने भी रविकांत पर हाथ उठा दिया। इस दौरान, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़िता या उसके परिवार द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जौनपुर: ससुराल जाने के विवाद में पति ने धारदार हथियार से किया हमला, पत्नी गंभीर रूप से घायल
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
शुक्रवार, नवंबर 15, 2024
Google News
जौनपुर : जिले के शाहगंज नगर के सुल्तानपुर मार्ग स्थित योगी नाथ तिराहे के नजदीक कालिका काॅलोनी में किराये के मकान में रह रहे पति- पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने आवेश में अपने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News को फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now
Tags :