Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

जौनपुर: आशा बनकर टीकाकरण के नाम पर मांगी ओटीपी, महिला के खाते से 6 हज़ार रुपये की ठगी

Jaunpur, Mani Kala village, fake ASHA worker, OTP scam, 6,000 rupees stolen, woman cheated, two avoided scam, vaccination info, unknown caller, police


जौनपुर : जिले के खेतासराय अंतर्गत मानी कलां गांव में वृहस्पतिवार को तीन महिलाओं के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से काल आया जिससे आशा (हेल्थ वर्कर) होने की बात कहकर टीकाकरण की जानकारी लेते हुए ओटीपी पूछा गया और एक महिला ने ओटीपी बता दिया तो उसके खाते से 6 हज़ार रुपया कट गया जिसे बाद में ठगी का एहसास हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मरियम पत्नी रेहान व राधिका पत्नी जितेंद्र, सायमा पत्नी वहाजुद्दीन के फोन पर 9942450532 से काल आया कि हेल्थ वर्कर आशा बोल रहे हैं? आपके बच्चों का टीकाकरण हुआ है, उसको फीड करना है। एक ओटीपी जाएगी, उसको बता दो। यह कहकर महिलाओं को विश्वास में लेकर मांगी गयी ओटीपी जिसमें से सायमा ने बता दिया तो उसके खाते से 6 हज़ार रुपया कट गया। बाकी दो महिलाओं ने नहीं बताया, बल्कि आशा के नंबर पर फ़ोन लगाकर जानकारी दिया तो आशा के मना करने पर नहीं बताया। दो महिलाएं ठगी का शिकार होने से बच गयीं। ख़बर लिखे जानें तक घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को नहीं दिया है।

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now