जौनपुर । बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के कुशहा द्वितीय गांव में शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण की बरही धूमधाम से मनाई गई। कुशहा द्वितीय गांव निवासी राम सागर सिंह घर स्थित शिव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव के बाद से यहां पर भगवान का संकीर्तन, मंगलगीत और सोहर आदि का कार्यक्रम लगातार चल रहा था। शुक्रवार को बरही के अवसर ओर हवन, पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राहुल सिंह, शिवांग सिंह, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।