भारतीय किसान यूनियन का महराजगंज डाकघर के खिलाफ धरना प्रदर्शन डाक कर्मी द्वारा आधार कार्ड अपडेट कराने आई महिला के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने का आरोप । मौके पर पहुची 112 नं की पुलिस
महराजगंज (जौनपुर): एक सप्ताह से परेशान भारतीय किसान यूनियन की एक महिला सदस्य अपने तीन पुत्रियों को साथ लेकर उनका आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए महराजगंज भारतीय डाक घर का लगातार चक्कर काटती रही । महिला का आरोप है कि डाकघर में तैनात बाबू ने उनके साथ बत्तमीजी करते हुए भगाने व 112नं पुलिस को बुलाकर पिटवाने की धमकी दे डाली जिसकी खबर सुनते ही आनन फानन में सोमवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी डाकघर के सामने ही बाहर धरने पर बैठ गये और न्याय की गुहार लगाई।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाउपाध्यक्ष लालचन्द यादव की अगुवाई में सोमवार दोपहर करीब एक बजे यूनियन के लोगो ने नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू किया और तालपतरी बिछाकर धरने पर बैठ गये धरने की जानकारी मिलते ही 112नं की पुलिस भी मौके पर पहुच गयी|
जिलाउपाध्यक्ष लालचंद यादव ने बताया कि किसान यूनियन की महिला सदस्य अमारी गांव निवासी सहनवाज पत्नी सफी अपनी तीन पुत्री सबां, रेशमा और सुदिन का आधारकार्ड अपडेट कराने के लिये एक सप्ताह से महराजगंज डाकघर का चक्कर लगा रही थी जिसे आज सवा दस बजे के करीब डाकघर का जिम्मेदार क्लर्क (बाबू ) परेशान महिला के साथ बत्तमीजी करते हुए 112नं की पुलिस बुलाकर पिटवाने की धमकी दी है । जिस पर कार्यवाही होना आवश्यक है । इस सम्बन्ध में डाकघर के बाबू कपिल गुप्ता का कहना है कि महिला के साथ किसी प्रकार की कोई बत्तमीजी नही की गयी है कुछ लोग डाकघर के भीतर घुसकर हो हल्ला मचा रहे थे जिस कारण 112 नं पुलिस को सूचना देनी पडी़। धरना प्रदर्शन में किसान यूनियन के लालचन्द यादव के साथ बदलापुर तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ,रामहित मिश्रा सफी सहनवाज भुल्लर सालिकराम नंदलाल रमेश यादव मालती देवी विश्राम यादव लालजी जीतलाल अमरनाथ आदि कई किसान मौजूद है । यूनियन ने डाक घर बाबू कपिल गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग पड़ अडे़ रहे ।देर शाम बाबू कपिल गुप्ता द्वारा अपनी गलती स्वीकार किए जाने व भविष्य मे ऐसा न होने पर भाकियू का प्रदर्शन समाप्त हुआ।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now