Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: अनदेखी की वजह से गांव में लगी सोलर लाइटें पड़ी बंद



राजाबाजार (जौनपुर ) : गांव में लगाई गयी अधिकांश सोलर लाइटें मात्र शो पीस बनकर रह गयी। ग्राम पंचायत विभाग द्वारा इन लाइटो को लगाने के बाद फिर से कभी भी एक बार पलट कर नही देखा। ग्राम पंचायत मद से ग्रामीण अंचलो के गली चौक चौराहे पर लाखो रूपये की लागत से लगाई गयी सोलर लाइटें खराब हो बंद पड़ी हैं। जबकि पंचायत मद से लगी लाइटो में पांच वर्ष तक मरम्मत की गारंटी भी होती है।

महराजगंज क्षेत्र के गद्दोपुर ग्राम पंचायत में चार वर्ष पूर्व तत्कालिक ग्राम प्रधान शिवप्रसाद गौतम द्वारा 9 सोलर लाईट लगाई गयी थी जिसमें से आधी पांच सोलर लाइट करीब दो वर्ष से खराब पड़ी है बंद पड़ी सोलर लाइट में आशा यादव ,रामजश गौतम ,सरजू प्रसाद गौतम,रामदीन सुन्दरलाल आदि के घर के सामने लगी सोलर की बैट्री चार्जर व बल्ब खराब हो जाने से बंद पडी है । आशा यादव और रामयश ने बताया कि उनके घर के सामने खराब पड़ी सोलर लाईट की शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से लेकर ब्लाक मुख्यालय तक की गयी परन्तु मरम्मत का कार्य नही कराया जा सका । इस सम्बन्ध में ग्राम विकास अधिकारी दिनेश सिंह का कहना है कि खराब पडी़ सोलर लाइटों की मरम्मत शीघ्र कराई जायेगी।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +