Type Here to Get Search Results !

यूपी के जौनपुर में तेज़ भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

 


जौनपुर से इस वक्त की बड़ी और अहम खबर मिल रही है कि शुक्रवार की रात्रि दिल्ली NCR समेत यूपी के जनपद जौनपुर में भूकंप के छटके अलग-अलग जगह महसूस किए गए हैं , लोग घरों से बाहर निकल आये है। जानकारी के अनुसार रिएक्ट स्केल पर भूकंप की तीव्रता जो मापी गई 6.4 बताई जा रही है । रात्रि लगभग 11:35 पर आया और अभी तक कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +