अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : जौनपुर की बेटी शिखा यादव ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा में पाई सफलता


फ़ोटो : शिखा यादव 

जौनपुर न्यूज़ । महराजगंज क्षेत्र के सरसरा गाँव की निवासी शिखा यादव ने अपने पहले ही प्रयास में नीट (NEET) परीक्षा में 653 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। शिखा, जयप्रकाश यादव की पुत्री और सेवा निवृत प्रवक्ता सालिक राम यादव की पौत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे गाँव और परिवार का मान बढ़ाया है। 

बताते चले कि शिखा ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा जगदीशपुर कॉलेज, सीबीएसई बोर्ड से पास करने के उपरांत कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे थी। उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। इनके बड़े पिता सत्य प्रकाश शिक्षा विभाग में खण्ड शिक्षा अधिकारी और पिता सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile